छपरा में अनियंत्रित कार को बचाने में खाई में गिरी ट्रक, मची अफरा तफरी

छपरा में अनियंत्रित कार को बचाने में खाई में गिरी ट्रक, मची अफरा तफरी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
छपरा।  सिवान – सीतलपुर एसएच -73 पर मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही पोखरा के पास शुक्रवार की अलसुबह सामने से आ रही अनियंत्रित कार को बचाने के चक्कर में प्याज लदी बारह चक्का ट्रक खाई में गिर गई। इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने कङी मशक्कत के बाद ट्रक में […]
छपरा।  सिवान – सीतलपुर एसएच -73 पर मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही पोखरा के पास शुक्रवार की अलसुबह सामने से आ रही अनियंत्रित कार को बचाने के चक्कर में प्याज लदी बारह चक्का ट्रक खाई में गिर गई। इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी।
स्थानीय ग्रामीणों ने कङी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे चालक- खलासी और एक अन्य व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह गनीमत है कि सुबह में पोखरा के पास टहलने के लिए गये लोग ट्रक व कार की चपेट में नहीं आए। पुलिस ने बताया कि ट्रक एमपी- 09 एच एच 3355 मध्य प्रदेश के इंदौर सब्जी मंडी से प्याज लादकर बिहार के मुजफ्फरपुर मंडी जा रहा था। इस दौरान सिवान- सीतलपुर मशरक एस एच-73 पर बनसोही पोखरा के पास तीखी मोड़ पर सामने से आ रही अनियंत्रित कार को बचाने के चक्कर में खाई में गिर गया।
उन्होंने  कहा कि ट्रक में सवार तीनों की पहचान मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मउगंज थाना क्षेत्र के हुरहेटा गांव निवासी के रूप में हुई, जिसमें चालक राजेश पटेल, उप चालक संजय पटेल और सहयोगी अमन पटेल जो घूमने के इरादे से आया था। मामले की जानकारी होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम