
जेडीयू विधायक के करीबियों को अपराधियों ने मारी गोली
गोपालगंज। गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाने के राजापुर बाजार में शनिवार को कुचायकोट जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के तीन करीबियों को गोली मार दी गई। गोली लगने से देवेंद्र पांडेय नामक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं पप्पू पांडेय व बच्चा गोली लगने से जख्मी हो गए। इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पप्पू पांडेय की भी मौत हो गई। एक अन्य की हालत भी गंभीर बताई जा रही है जिसे बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई। दो बदमाशों को लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। लोगों के चंगुल से छुड़ाकर पुलिस ने दो बदमाशों को बचाया। इसके बाद इलाज के लिए उन्हें कुचायकोट पीएचसी में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की । बताया गया है कि राजापुर बाजार में विधायक पप्पू पांडेय के करीबी तीन लोग थे। इस दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश मौके पर पहुंचे। इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग करने लगे, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो जख्मी हो गए।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments