मुंडन कराने दिल्ली से आए युवक की रेल लाइन पर मिली लाश

मुंडन कराने दिल्ली से आए युवक की रेल लाइन पर मिली लाश

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को भी बरौनी-कटिहार रेलखंड पर साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन से पश्चिम रेलवे लाइन पर एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान खगड़िया जिला मुख्यालय के आवास बोर्ड निवासी राजेश महतों के पुत्र रौशन कुमार के […]

बेगूसराय। जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को भी बरौनी-कटिहार रेलखंड पर साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन से पश्चिम रेलवे लाइन पर एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान खगड़िया जिला मुख्यालय के आवास बोर्ड निवासी राजेश महतों के पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई है। शनिवार को खेत की ओर जा रहे लोगों ने शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दिया। इसके बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के जेब से बरामद मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई तो पहचान हो सकी। मृतक युवक के पिता राजेश महतों समेत अन्य परिजनों का कहना है कि रौशन दिल्ली में रहता था। वह अपने भाई बहन के साथ अपना मुंडन करवाने के लिए दिल्ली से हाल ही में गांव आया था। 27 नवम्बर को मुंडन कर घर आने के क्रम में मुंगेर घाट से लापता हो गया। उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। पिता राजेश महतों ने बेटे की हत्या कर शव रेलवे लाइन पर फेंक देने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि शव रेलवे लाइन के बीच से बरामद किया गया है। हत्या, आत्महत्या या हादसा के पहलुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है। बता दें कि शुक्रवार को भी साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर दो अज्ञात महिला की लाश बरामद की गई थी।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम