
नीतीश पर राबड़ी का पलटवार, लालू जी ने राजनीतिक जीवनदान दिया, उनका शुक्रगुजार रहें
पटना। राज्य में नई सरकार के गठन के बाद बिहार विधानमंडल का पहला सत्र काफी हंगामेदार रहा। सत्र का आखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अमर्यादित और व्यक्तिगत टिप्पणी की। इस पर काफी हंगामा हुआ। इसी क्रम में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव से पूछा था कि तुमको डिप्टी सीएम किसने बनाया था।
राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार को लालू जी का शुक्रगुजार रहना चाहिए, क्योंकि उन्होंने आपको राजनीतिक जीवनदान दिया।शनिवार को राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा, नीतीश कुमार कुतर्कों के योद्धा बन गए हैं। कह रहे हैं कि तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाया। इनमें लोकलाज बची ही नहीं, बताइए सबसे बड़ी पार्टी और 80 विधायकों के नेता को उपमुख्यमंत्री बना नीतीश ने कौन सा अहसान कर दिया। शुक्रगुजार आपको लालू जी का होना चाहिए जो आपको राजनीतिक जीवनदान प्रदान किया।
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में अमर्यादित टिप्पणी की थी। कहा था, 1991 में सीएम नीतीश पर हत्या का मुकदमा चला जिसे बिना किसी पूछताछ के रफा-दफा कर दिया गया। कंटेंट चोरी के मामले में मुख्यमंत्री रहते 25000 का जुर्माना भरना पड़ा। एनडीए के विधायकों की ओर इशारा करते हुए कहा था कि यह डरे हुए चोर और बेईमान लोग हैं। उस समय सदन में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे। तेजस्वी ने सीएम नीतीश की संतान को लेकर भी टिप्पणी की और कहा कि उन्होंने दूसरा बच्चा इसलिए पैदा नहीं किया क्योंकि उन्हें बेटी होने का डर था। इससे आहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुस्से में तमतमाते हुए सदन में खड़े होकर कहा था कि कि ये (तेजस्वी यादव ) मेरे भाई समान दोस्त (लालू यादव) का बेटा है इसलिए हम सुनते रहते हैं। हम कुछ नहीं बोलते हैं। बर्दाश्त करते रहते हैं। इसके पिता को लोकदल में विधायक दल का नेता किसने बनाया था, इसको मालूम नहीं है, मगर ये सारी बात एक-एक लोग जानते हैं। इसे डिप्टी सीएम किसने बनाया था। यह चार्जसीटेड है। इस पर अब कार्यवाही होगी। यह झूठ बोल रहा है। हमने कहा था, जवाब दे दो तो यह आगे नहीं आया। इस पर हम महागठबंधन से अलग हो गये। नीतीश कुमार ने थोड़ी देर बाद शांत होते हुए कहा कि आगे बढ़ना है तो मर्यादा में रहना सीखना होगा।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments