
बस ने ऑटो में मारी टक्कर, चार की मौत
पटना। राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक मोड़ के पास रविवार को गलत दिशा से आ रही एक बस ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गये। मृतकों में दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है।
मृतकों में साबत देवी (60) और अंकित कुमार (4) नौबतपुर और रेणू देवी (35) और हनी कुमारी (8) पुनपुन की निवासी थीं। घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। बेलदारीचक मोड़ के पास पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और आगजनी की। इससे जाम लग गया और सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लाइन लग गई।
लोगों ने बताया कि सभी लोग ऑटो में सवार होकर बच्चों का मुंडन कराने पुनपुन से धनरुआ के वीर जा रहे थे। इसी दौरान बेलदारीचक मोड़ के समीप रॉन्ग साइड से आती एक बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना के बाद लोग गुस्से में आ गये और पटना-गया मार्ग को जामकर रोड पर आगजनी की।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मसौढ़ी एसडीएम अनिल कुमार सिंह और सदर एएसपी संदीप सिंह ने लोगों को काफी मशक्कत के बाद गुस्साये लोगों को समझाया-बुझाया। एसडीएम ने मृतकों के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 23-23 हजार रुपये सौंपे। सभी मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद चार-चार लाख रुपये का चेक सौंपे जाने का भरोसा दिया। इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएमसीएच) भेज दिया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। बस का चालक फरार बताया जाता है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments