सड़क हादसे का शिकार हुआ मुंडन कराने जा रहा परिवार, बच्चों समेत चार की  मौत

सड़क हादसे का शिकार हुआ मुंडन कराने जा रहा परिवार, बच्चों समेत चार की मौत

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना।  राजधानी पटना से सटे गौरीचक में रविवार को भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच अस्पताल में रेफर किया गया है। हादसा बस और ऑटो की टक्कर में हुई है।   यह हादसा पटना […]
पटना।  राजधानी पटना से सटे गौरीचक में रविवार को भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच अस्पताल में रेफर किया गया है। हादसा बस और ऑटो की टक्कर में हुई है।  
यह हादसा पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक मोड़ के पास हुई। मृतको में दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऑटो सवार सभी लोग बच्चे का मुंडन कराने के लिए पटना जिला के धनरूआ जा रहे थे इसी दौरान ये हादसा हुआ। मृतक गौरीचक थानाक्षेत्र के शेखपुरा के निवासी हैं।  इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम करने के बाद आगजनी कर रहे हैं।  मामाले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। वे हादसे से नाराज लोगों को  समझाने बुझाने में जुटी हुई है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम