सेवानिवृत दरोगा की पत्नी व दो पुत्रों की हत्या, लूट की आशंका
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नवादा । जिले के राजौली थाना क्षेत्र के प्राणचक विनोबा नगर टोला में सेवानिवृत दरोगा की पत्नी और दो बेटों की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। तीनों का शव सोमवार की सुबह घर के एक कमरे में एक ही पलंग पर बरामद हुआ। मरने वालों में लाछो देवी (45 वर्ष) व उनके बेटे राजीव […]
नवादा । जिले के राजौली थाना क्षेत्र के प्राणचक विनोबा नगर टोला में सेवानिवृत दरोगा की पत्नी और दो बेटों की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। तीनों का शव सोमवार की सुबह घर के एक कमरे में एक ही पलंग पर बरामद हुआ। मरने वालों में लाछो देवी (45 वर्ष) व उनके बेटे राजीव कुमार (13 वर्ष) व राज कुमार (10 वर्ष) शामिल है।हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।
पुलिस लूट के दौरान हत्या या फिर संपत्ति विवाद में हत्या मानकर जांच में जुटी हुई। मृतका के पति शिवनारायण चौधरी दो महीने पूर्व पटना ट्रैफिक दरोगा से सेवानिवृत्त हुए थे। वे मूलत: जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव के रहने वाले हैं और बिनाेवा नगर टाेला में अपना मकान बनाए हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक पड़ोस में रहने वाली आशा देवी सुबह में महिला को जगाने पहुंची थी। उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा और कमरा खुला हुआ है। पलंग पर महिला व उसके दोनों बेटों का शव पड़ा हुआ है। तब उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। तीन लोगों की मौत खबर सुनकर गांव वाले दंग रह गए। वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई।
इसकी सूचना मिलते ही रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी घटनास्थल पर पहुंच गए और छानबीन में जुट गए। बाद में प्रभारी एसपी आनंद कुमार, एएसपी मुख्यालय महेंद्र कुमार बसंत्री भी वहां पहुंचे और मामले की तहकीकात की। महिला के चेहरे पर खरोंच के निशान मिले हैं। सामान भी बिखरा पड़ा था। महिला की उंगली से अंगूठी गायब थी। लिहाजा माना जा रहा है कि लूट के दौरान हत्या की आशंका जताई जा रही है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मृतका सेवानिवृत दरोगा शिवनारायण की दूसरी पत्नी थी। वह अपना वेतन दोनों पत्नियों को दिया करते थे। नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद विभाग से एकमुश्त अच्छी राशि मिली होगी। लिहाजा हत्या के पीछे संपत्ति विवाद भी हो सकता है।
कार्तिक स्नान के लिए जगाने को बोला था
पड़ोस में रहने वाली आशा देवी ने बताया कि मृतका ने रविवार की शाम में उनसे कहा था कि सोमवार को कार्तिक स्नान करना है। इसलिए सबेरे जगा दीजिएगा। जिसे लेकर वह जगाने पहुंची थी। काफी आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। तब वह दरवाजा के पास गई तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है। तब वह अंदर गई तो देखा कि कमरा भी खुला हुआ है और मां व उसके दोनों बेटों का शव पलंग पर पड़ा हुआ है। मृतका और उसके एक बेटे के गले में आसमानी रंग की एक ही साड़ी फंदा लगाया हुआ था। एक छोर से महिला के गले में फंदा था और दूसरे छोर से बेटे का। दूसरे बेटे के भी गले में दूसरी साड़ी से फंदा बनाया हुआ था। मृतका के पति पटना गए हुए थे।
एसपी ने कहा कि मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत हो रहा है। वैज्ञानिक जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई है। श्वान दस्ता भी बुलाया गया है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हरेक बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
16 Dec 2025 14:04:51
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई एक...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम



Comments