
छपरा में बेलगाम बोलेरो के धक्के से दो की मौत, एक की हालत गंभीर
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
छपरा। जिले के कोपा थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव के पास छपरा-सीवान राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को दिन के दस बजे बेलगाम बोलेरो ने घर के सामने दरवाजे पर बैठे लोगों को रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक घायल की हालत काफी गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज […]
छपरा। जिले के कोपा थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव के पास छपरा-सीवान राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को दिन के दस बजे बेलगाम बोलेरो ने घर के सामने दरवाजे पर बैठे लोगों को रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक घायल की हालत काफी गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-सीवान राष्ट्रीय राजमार्ग को चार घंटे तक जाम रखा। मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। सड़क जाम हटाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस के अनुसार बलडीहा गांव के पुलिस राय के घर शादी समारोह होने वाला था, जिसकी तैयारी चल रही थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदार उनके घर पहुंचे हुए थे और घर के बाहर दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान अनियंत्रित बोलेरो ने तीन लोगों को कुचल डाला, जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी।
मृतकों में मांझी थाना क्षेत्र के गोपी नटवर गांव निवासी लगन देवराय के 15 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार तथा राम प्यार राय के 70 वर्षीय पुत्र दरोगा राय शामिल हैं। घायल युवक कोपा थाना क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी अनवत यादव का पुत्र अभिषेक कुमार यादव है। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के कारण बरडीहा गांव में घंटों अफरा-तफरी मची रही। सड़क जाम के कारण एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा तोड़फोड़ भी की गयी। पुलिस राय के घर हुई इस घटना के कारण शादी के माहौल गम में तब्दील हो गया है।कोपा थाना के प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बोलेरो जप्त कर ली गई है और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा इसकी जांच की जा रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

21 Aug 2025 22:28:04
मोतिहारी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर मठ के पास गुरुवार देर शाम अपराधियों के बीच हुई जबरदस्त गोलीबारी में दो...
Epaper
YouTube Channel
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम

Comments