2 दिसंबर से होगी टीडीसी खंड=III परीक्षा
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी। बीआरएबीयू मुजफ्फरपुर के अंतर्गत कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों में सत्र-2017-20 के अध्ययनरत विद्यार्थियों की त्रिवर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम खंड=III की परीक्षा बुधवार 2 दिसंबर से प्रारंभ होकर 10 दिसंबर तक चलेगी। पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में कुल 5 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं- मुंशी सिंह महाविद्यालय, श्री नारायण सिंह महाविद्यालय, डॉ. श्री […]
मोतिहारी। बीआरएबीयू मुजफ्फरपुर के अंतर्गत कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों में सत्र-2017-20 के अध्ययनरत विद्यार्थियों की त्रिवर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम खंड=III की परीक्षा बुधवार 2 दिसंबर से प्रारंभ होकर 10 दिसंबर तक चलेगी। पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में कुल 5 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं- मुंशी सिंह महाविद्यालय, श्री नारायण सिंह महाविद्यालय, डॉ. श्री कृष्ण सिन्हा महिला महाविद्यालय, लक्ष्मी नारायण दूबे महाविद्यालय एवं पंडित उगम पांडेय महाविद्यालय। इन केंद्रों पर आवंटित महाविद्यालयों की सूची इस प्रकार है-
1. एमएस कॉलेज मोतिहारी- डॉ. एसकेएसडब्ल्यू कॉलेज मोतिहारी, केसीटीसी कॉलेज रक्सौल, एसएनएस कॉलेज मोतिहारी, एलडीएसएन कॉलेज मधुबन एवं सामान्य पाठ्यक्रम हेतु पूर्वी चंपारण के सभी कॉलेज।
2. एलएनडी कॉलेज मोतिहारी- पीयूपी कॉलेज मोतिहारी, एसके यादव कॉलेज केसरिया एवं एनडीएएम एजुकेशन कॉलेज रक्सौल।
3. एसएनएस कॉलेज मोतिहारी- एमएस कॉलेज मोतिहारी, एमयूएम कॉलेज ढाका एवं आरएमईडी कॉलेज हरसिद्धि।
4. डॉ.एसकेएसडब्ल्यू कॉलेज मोतिहारी- एलएनडी कॉलेज मोतीहारी, आरआर साह कॉलेज रक्सौल एवं एम इवनिंग डिग्री कॉलेज मोतिहारी
5. पीयूपी कॉलेज मोतिहारी- एसआरएपी कॉलेज बारा चकिया, एमएसएसजी कॉलेज अरेराज एवं जेएलएनएम कॉलेज घोड़ासहन।
एलएनडी कॉलेज प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार के अनुसार इस कॉलेज में पंडित उगम पांडेय कॉलेज, मोतिहारी, एस के यादव कॉलेज, केसरिया एवं एनडीएमए एजुकेशन कॉलेज, रक्सौल कुल तीन महाविद्यालयों का केंद्र आवंटित किया गया है। बी आर ए बी यू मुजफ्फरपुर द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रमों का विश्लेषण करते हुए राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. कुमार राकेश रंजन ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण तथा विद्यार्थियों की अधिकता के कारण कुल 28 विषयों को ग्रुप ‘ए’, ‘बी’, ‘सी’ व ‘डी’ चार ग्रुपों में विभाजित किया गया है।
ग्रुप ‘ए’- भौतिकी, भूगोल, अर्थशास्त्र, संस्कृत एवं बांग्ला (कुल 5 विषय)
ग्रुप ‘बी’- जंतु विज्ञान, वाणिज्य, हिंदी, समाजशास्त्र तथा प्राकृत एवं जैन (कुल 5 विषय)
ग्रुप ‘सी’- रसायन विज्ञान, गृह विज्ञान, इतिहास, अंग्रेजी, फारसी, भोजपुरी, इलेक्ट्रॉनिक, नेपाली तथा श्रम एवं समाज कल्याण (कुल 9 विषय)
ग्रुप ‘डी’- वनस्पति विज्ञान, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, गणित, संगीत, मैथिली, दर्शनशास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति तथा उर्दू (कुल 9 विषय)
यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली का समय प्रातः काल 8:45 से दोपहर 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली का समय अपराह्न 1:00 से 4:15 बजे तक है। ग्रुप ए व सी की परीक्षा प्रथम पाली में तथा ग्रुप बी व डी की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी।
ग्रुप पाली समय
ए एवं सी- प्रथम – 08:45-12:00
बी एवं डी- द्वितीय – 01:00-04:15
ग्रुप ‘ए’ का परीक्षा कार्यक्रम
प्रथम पाली
पत्र तिथि
V 2 दिसंबर
VI 5 दिसंबर
VII 7 दिसंबर
VIII 9 दिसंबर
ग्रुप ‘बी’ का परीक्षा कार्यक्रम
द्वितीय पाली
पत्र तिथि
V 2 दिसंबर
VI 5 दिसंबर
VII 7 दिसंबर
VIII 9 दिसंबर
ग्रुप ‘सी’ का परीक्षा कार्यक्रम
प्रथम पाली
पत्र तिथि
V 3 दिसंबर
VI 6 दिसंबर
VII 8 दिसंबर
VIII 10 दिसंबर
ग्रुप ‘डी’ का परीक्षा कार्यक्रम
द्वितीय पाली
पत्र तिथि
V 3 दिसंबर
VI 6 दिसंबर
VII 8 दिसंबर
VIII 10 दिसंबर
परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम व तिथि की जानकारी हेतु स्टेपवाइज ट्रिक:-
स्टेप 1- सर्वप्रथम अपने विषय व ग्रुप का अवलोकन किया जाय।
स्टेप 2-तत्पश्चात पाली व समय का अवलोकन किया जाय स्टेप 3- तत्पश्चात पांचवें पत्र, छट्ठे पत्र, सातवें पत्र व आठवें पत्र की परीक्षा तिथि का अवलोकन किया जाय।
स्टेप 4- तत्पश्चात प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर ससमय पहुंचकर सीट प्लान के अनुसार संबंधित कक्ष में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित किया जाय। उक्त आशय की जानकारी एलएनडी कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर कुमार राकेश रंजन ने दी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
16 Dec 2025 14:04:51
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई एक...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम



Comments