
सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की मौत
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
चिरैया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को लालबेगिया स्थित सिकरहना बूढ़ी गंडक नदी में गंगा सनान करने जाने के क्रम में दो दिशा से आ रही बाईक की आपस में टक्कर हो जाने के कारण 5 व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिन सभी का इलाज अलग-अलग जगहों पर हो रही थी। […]
चिरैया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को लालबेगिया स्थित सिकरहना बूढ़ी गंडक नदी में गंगा सनान करने जाने के क्रम में दो दिशा से आ रही बाईक की आपस में टक्कर हो जाने के कारण 5 व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिन सभी का इलाज अलग-अलग जगहों पर हो रही थी। जिसमें एक बुरी तरह घायल की मौत मंगलवार की सुबह एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के क्रम में हो गई है। मृतक चिरैया थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव के भिखारी साह का पुत्र अमन कुमार(19) वर्ष है। वहीं मीरपुर गांव के ही प्रमोद साह का पुत्र चन्द्रशेखर कुमार(20) की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बताया जाता है कि सोमवार मोतिहारी-ढाका स्टेट हाइवे के लालबेगिया बनस्पति माई मंदिर के आसपास दो दिशाओं से आ रही बाईक की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। जिसके कारण दोनों बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गए थे। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने चिरैया थाना को दिया था। जिसके बाद थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने मौके पर पहुंच सभी की स्थिति को गम्भीर देखते हुए तुरंत सभी को सदर अस्पताल मोतिहारी भेंज दिया था। साथ ही दोनों बाइक को थाना पर लगा दिया गया था। मृतक अमन कुमार और चन्द्रशेखर कुमार एक बाइक पर सवार होकर अपने घर मीरपुर से लालबेगिया नदी में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, की विपरीत दिशा से लालबेगिया अकौना गांव के रमाकांत सहनी का पुत्र मैलेश कुमार(20) एवं उसपर सवार एक अन्य लड़का अपने प्लसर गाड़ी से अपने घर जा रहा था। जिस क्रम में दोनों गाड़ी आपस टकड़ा गई थी। जिसके कारण उक्त हादसा हुई थी। दूसरी ओर मृतक के घर कोहराम मची हुई है। थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर राजद नेता अच्छेलाल प्रसाद यादव ने शोकाकुल परिवार से मिल उन्हें संतावना दी है। वहीं चिरैया सीओ से मृतक के परिवार को अतिशीघ्र मुआवजा देने की मांग की है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments