निगरानी ब्यूरो की एएसई की बेटी ने आर ब्लॉक पुल से कूदकर दी जान
पटना। राजधानी पटना में गुरुवार को नये बने आर ब्लॉक फ्लाईओवर से कूद कर एक 20 वर्षीय युवती ने जान दे दी। घटना व्यस्ततम इलाके चाणक्या होटल के सामने हुई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी। युवती के शव के पास से उसका मोबाइल मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को उठाकर सचिवालय थाना ले आयी।
पहले तो शव की शिनाख्त ही नहीं हो पा रही थी, बाद में जब युवती के परिजन सचिवालय थाना पहुंचे तब उसकी पहचान युवती की पहचान निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में तैनात एएसआई संजय कुमार मिश्रा की बेटी श्वेतांगी के रूप में हुई। श्वेतांगी खगौल महिला कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही थी।
परिजनों ने बताया कि संजय कुमार मिश्रा अपनी पत्नी के साथ शादी समारोह में भाग लेने सीवान गए हुए थे। उनकी बेटी श्वेतांगी के भरोसे घर था। इस दौरान घर में अकेली पाकर श्वेतांगी पास में ही रहने वाली बुआ के घर चली गई। इसी बीच एक दिसंबर की रात घर में चोरी हो गई। घटना के बाद से वह खुद को घर में हुई चोरी का दोषी मान रही थी। उसे लग रहा था कि उसके बुआ के घर जाने के कारण ही घर में चोरी हो गई। मामले की शिकायत गर्दनीबाग थाना में की गई थी, लेकिन पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की। इस वजह से वह परेशान थी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments