मुजफ्फरपुर में सड़कों के जीर्णोद्धार की तीन योजनाओं के लिए 73.53 करोड़ : मंगल पांडेय

मुजफ्फरपुर में सड़कों के जीर्णोद्धार की तीन योजनाओं के लिए 73.53 करोड़ : मंगल पांडेय

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि विभागीय निविदा समिति ने मुजफ्फरपुर जिले में सड़कों के जीर्णोद्धार की तीन प्रमुख योजनाओं के लिए 73.53 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत योजना के तहत लगभग 30 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकारण का काम किया जाएगा। एक उच्चस्तरीय […]

पटना। बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि विभागीय निविदा समिति ने मुजफ्फरपुर जिले में सड़कों के जीर्णोद्धार की तीन प्रमुख योजनाओं के लिए 73.53 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत योजना के तहत लगभग 30 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकारण का काम किया जाएगा। एक उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का भी निर्माण किया जाना है।

मंत्री पांडेय ने गुरुवार को यहां कहा कि निविदा समिति ने अपनी बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय करते हुए मुजफ्फरपुर जिलांतर्गत तुर्की-सरिया रोड के लिए 39.88 करोड़, मिठनपुरा चौक से पानी टंकी वाया लालकोठी चौक पथ के लिए 10.69 करोड़ और इसी जिले के मनिहा में नेशनल हाईवे संख्या 28 के काजी इंदा चौक से गंडक डैम वाया रघुनाथपुर, मनसाही, मनिका स्टेट (मुजफ्फरपुर-पुसा रोड) पथ के लिए 22.94 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। यहां एक उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण किया जाएगा। स्वीकृत योजनाओं को 8 से 18 माह के भीतर पूरा कर लेना है। उन्होंने स्वीकृत योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूरा करने का संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया है। विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया में खुलापन और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निविदा समिति के निर्णयों को विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम