
पटना। बिहार से राज्यसभा के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निर्विरोध चुना जाना तय है। नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को किसी भी पार्टी ने उनके खिलाफ पर्चा दाखिल नहीं किया। राजद ने महागठबंधन की ओर से मोदी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने की घोषणा की है। ऐसे में मोदी का चुना जाना तय हो गया है। अब नाम वापसी के अंतिम दिन सात दिसम्बर को निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की सिर्फ औपचारिकता ही रह गयी है।
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से राज्यसभा के लिए बिहार से एक सीट रिक्त हो गयी थी। इस सीट के लिए भाजपा-नीत राजग की ओर से सुशील कुमार मोदी को उम्मीदवार बनाया गया गया। महागठबंधन भी इस उप चुनाव में मोदी को चुनौती देने की तैयारी में था, लेकिन ऐन वक्त पर उसने अपना फैसला बदल लिया। सूत्रों का कहना है कि कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण महागठबंधन को यह फैसला लेना पड़ा। हालांकि राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि बिहार सुशील कुमार मोदी से मुक्ति चाहता है और महागठबंधन इस मुक्ति की राह में रोड़ा नहीं बनना चाहता, इसलिए राज्यसभा चुनाव में उनके खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि राजद की ओर से दिवंगत रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को उम्मीदवार बनाने का ऑफर दिया गया था, लेकिन लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने महागठबंधन की मंशा भांप ली और प्रस्ताव को सिरे खारिज कर दिया। इसके बाद राज्यसभा उप चुनाव में पूर्व उप मुख्यमंत्री मोदी के खिलाफ महागठबंधन ने पूर्व मंत्री श्याम रजक, शिवचंद्र राम से लेकर कांग्रेस के प्रेमचंद्र मिश्रा तक को उतरने की कोशिश की, लेकिन आंकड़ों का अंकगणित नहीं होने की वजह से उसको अपना फैसला बदलना पड़ा है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments