इंडो नेपाल बॉर्डर से भारी मात्रा में शराब की बोतलें जब्त
बेतिया। इंडो नेपाल बॉर्डर से 47वीं बटालियन के भेड़िहरवा बीओपी पर तैनात एसएसबी जवानों ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एएसआई जीडी सरजीत पाल तथा एचसी जीडी विपिन कुमार ने गुरुवार को बताया कि पिलर संख्या 412/59 के समीप एसएसबी जवानों के साथ नाका डाला गया था। उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति नेपाल से भारत की तरफ माथे पर बोरा लेकर आते दिखाई दिया। जब उक्त व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई तो बोरे से 150 बोतल शराब पाया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान परसा जिला नेपाल के भेड़िहरवा गांव निवासी संतोष साह है। उन्होंने बताया कि शराब की कीमत साठ हजार रूपये आंकी गई है। वहीं अग्रतर कार्रवाई के लिए मैंनाटाड़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। मैनाटांड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर कांड दर्ज कर आरोपी को बेतिया जेल भेज दिया गया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments