सात दिसम्बर को राज्यसभा सांसद का सर्टिफिकेट लेंगे सुशील मोदी

सात दिसम्बर को राज्यसभा सांसद का सर्टिफिकेट लेंगे सुशील मोदी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना । राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार मोदी एक मात्र उम्मीदवार बन गए हैं। उनके खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार बने श्याम नंदन प्रसाद का नामांकन शुक्रवार को रद्द कर दिया गया है। दरअसल, श्याम नंदन प्रसाद ने अपने नामांकन में प्रस्तावक का नाम नहीं दिया था। जिसकी की वजह से स्क्रूटनी में श्याम नंदन प्रसाद […]

पटना । राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार मोदी एक मात्र उम्मीदवार बन गए हैं। उनके खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार बने श्याम नंदन प्रसाद का नामांकन शुक्रवार को रद्द कर दिया गया है। दरअसल, श्याम नंदन प्रसाद ने अपने नामांकन में प्रस्तावक का नाम नहीं दिया था। जिसकी की वजह से स्क्रूटनी में श्याम नंदन प्रसाद की उम्मीदवारी खारिज कर दी गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी 7 दिसंबर को राज्यसभा सांसद के तौर पर अपना सर्टिफिकेट लेंगे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के खिलाफ पर्चा दाखिल करने वाले श्याम नंदन प्रसाद पंडारक के रहने वाले हैं। प्रसाद के नामांकन में उनकी ओर से कोई विधायक प्रस्तावक नहीं था। जबकि नामांकन के लिए कम से कम से 10 विधायकों का प्रस्तावक होना जरूरी है। लिहाजा स्क्रूटिनी में श्याम नंदन प्रसाद के नामांकन का टिकना मुश्किल था। इसके बावजूद श्याम नंदन प्रसाद की इंट्री ने उपचुनाव को रोचक बना दिया। राज्यसभा उपचुनाव में महागठबंधन की तरफ से किसी नेता के पर्चा दाखिल नहीं करने की स्थिति में सुशील मोदी की जीत पक्की थी। 

उल्लेखनीय है कि रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव 14 दिसम्बर को होना था, लेकिन अब मतदान नहीं होगा। सुशील मोदी इस पद के लिए एकमात्र वैध उम्मीदवार हैं। उपचुनाव के लिए अधिसूचना 26 नवम्बर को जारी हुई थी, तीन नवम्बर को दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल करने का आखिरी समय था। शुक्रवार को नामांकन की जांच निर्धारित थी और पांच नवम्बर तक नाम वापस लेने की तारीख तय है। छह दिसम्बर को रविवार होने की वजह से सुशील मोदी को अब सात दिसम्बर को अपना सर्टिफिकेट मिलेगा। 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम