लोजपा सांसद ने अग्निपीड़ितों का जाना हाल

लोजपा सांसद ने अग्निपीड़ितों का जाना हाल

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
समस्तीपुर। स्थानीय लोजपा सांसद प्रिंस राज ने रोसड़ा के ढट्ठा गांव पहुंचकर अग्निपीड़ितों का हाल जाना। सभी अग्निपीड़ित परिवारों से आवश्यक जानकारी लेते हुए आग से झुलसे दंपति को भी उन्होंने उचित इलाज का आश्वासन दिया। पीड़ितों द्वारा अबतक किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिलने की शिकायत पर सांसद ने तत्क्षण इस संबंध में […]
समस्तीपुर। स्थानीय लोजपा सांसद प्रिंस राज ने रोसड़ा के ढट्ठा गांव पहुंचकर अग्निपीड़ितों का हाल जाना। सभी अग्निपीड़ित परिवारों से आवश्यक जानकारी लेते हुए आग से झुलसे दंपति को भी उन्होंने उचित इलाज का आश्वासन दिया। पीड़ितों द्वारा अबतक किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिलने की शिकायत पर सांसद ने तत्क्षण इस संबंध में अनुमंडलाधिकारी को निर्देश दिया।
उन्होंने 24 घंटे के अंदर नियमानुकूल सभी सरकारी सहायता प्रदान कराने को कहा। मौके पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार उर्फ स्वयंवर यादव, जगदीश पासवान, राम किशोर राय, राजेश महतो एवं शंभू पासवान समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। बताते चलें कि मंगलवार की देर रात सोमन यादव के दरवाजे पर लगे अलाव से लगी आग में 10 घर जलकर खाक हो गये थे जिसमें लाखों की संपत्ति स्वाहा होने के साथ एक अधेड़ दंपति एवं दो पशु भी झुलस गये थे। ढ़ट्ठा के पश्चात सांसद प्रखंड के शाहपुर गांव पहुंचकर दुर्घटना में मारे गये सिकंदर सदा के परिवार वालों से मिलकर मातमपूर्सी की, वही ताजपुर प्रखंड के भेरोखड़ा ग्राम में रात्रि को जय नारायण राय (भूतपूर्व विकलांग शिक्षक) के आवास परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीणों के अतिरिक्त संसदीय क्षेत्र की अन्य जगहों के लोगों ने हिस्सेदारी दी। विकलांग शिक्षक जय नारायण राय ने अपनी ओर से अपने वस्त्र, डायरी, कलम देकर उनका सम्मान किया।
प्रिंस राज ने कहा कि क्षेत्र की जनता की जो अपेक्षा है उसमें खड़ा उतरने के लिए मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा। ठंड एवं कोहरा होने के बाद भी लोगों ने देर रात तक कार्यक्रम में भाग लिया और सांसद के साथ ही भोजन ग्रहण किया। 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket