संजय जयसवाल का पोस्ट हुआ ट्रोल, एक यूजर्स ने लिखा नहीं संभल रहा बिहार तो ‘आप भी पकौड़े तलिये ना’

संजय जयसवाल का पोस्ट हुआ ट्रोल, एक यूजर्स ने लिखा नहीं संभल रहा बिहार तो ‘आप भी पकौड़े तलिये ना’

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
थानाध्यक्ष हुए लाइन हाजिर   सागर सूरज  मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थानाध्यक्ष के कथित लापरवाही के बाद बिहार भाजपा के अध्यक्ष सह बेतिया के सांसद संजय जयसवाल (Sanjay Jaiswal) के द्वारा अपने ही फेसबुक पर सूबे की बिगडती कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने का मामला सोशल मीडिया के साथ- साथ सड़क पर भी […]

थानाध्यक्ष हुए लाइन हाजिर

 

सागर सूरज

 मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थानाध्यक्ष के कथित लापरवाही के बाद बिहार भाजपा के अध्यक्ष सह बेतिया के सांसद संजय जयसवाल (Sanjay Jaiswal) के द्वारा अपने ही फेसबुक पर सूबे की बिगडती कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने का मामला सोशल मीडिया के साथ- साथ सड़क पर भी घमासान का कारण बना हुआ है।

इधर पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा (IPS Navin chandra jha) ने ‘बॉर्डर न्यूज़ न्यूज़’ को बताया कि थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करते हुये उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए ‘शो कॉज’ पूछा गया है।

 फेसबुक पोस्ट के बाद जहाँ सोशल मीडिया पर भाजपा नेता को गठबंधन को लेकर घेरने का प्रयास किया जा रहा है, वही जयसवाल के लॉ एंड आर्डर को लेकर अपनी ही सरकार पर बेवाक टिप्पणी के कारण सराहना भी मिल रही है।

गौरतलब है कि जयसवाल ने शुक्रवार को अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि मै बेतिया की ओर जा रहा था तभी लोगों ने सेमरा के पास सड़क जाम किया था, पूछने पर बताया गया कि यहाँ आये दिन चोरी हो रही है। फोन करने पर तुरकौलिया थानाध्यक्ष उलटे फोन करने वाले को ही जेल भेजने की धमकी देते है।

जयसवाल ने तुरकौलिया थाने के थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद के बहाने पूर्वी चंपारण के थानों सभी थानों पर सवाल खड़े करते हुये कहा कि रक्सौल से लेकर मोतिहारी तक लगातार अपराधिक घटनाएँ घट रही है, लेकिन अपराधी नहीं पकडे जा रहे है। रक्सौल में हुई हत्या की घटना के बारे में मैंने वरीय अधिकारियों से बात की लेकिन नतीजा सिफर निकला। उन्होंने पूर्वी चंपारण के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर डीजीपी से मिलने की बात कही।

मामले में कई यूज़र्स ने जयसवाल के इस पोस्ट पर जमकर चुटकी लेते हुये बिहार के कानून व्यवस्था पर सरकार पर हमला किया, वही जयसवाल की जम कर क्लास ली। एक यूजर्स निवाश कुमार ने लिखा “नहीं संभल रहा तो आप भी पकौड़े तलिये ना” वही अविनाश तिवारी ने कहा कि अपने ही सरकार की बिफलता का ढिढोरा पीटने से बेहतर है आप कुछ बड़ा करते। डॉ जयकिशोर सिंह ने कहा चंपारण ही नहीं पुरे बिहार की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। वही कई लोगों ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करने को लेकर जयसवाल की जमकर तारीफ भी की।

एक व्यक्ति ने लिखा कि संजय जायसवाल के इस पोस्ट ने मोतिहारी पुलिस के कार्यशैली पर ही सवाल नही खड़ा किया है बल्कि सत्ताधारी दल के प्रदेश अध्यक्ष होते हुए भी नीतीश कुमार के सुशासन को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।

जयसवाल पूर्व में भी अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करते हुये रक्सौल की सडकों के लिए नीतीश कुमार एवं केंद्र सरकार को लिखा था।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket