
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना महामारी के खत्म होने तक कुछ राज्यों के ऋण निलंबन की मांग की है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। इस संकट से उबरने के लिए इमरान खान की सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष सहित वैश्विक स्तर पर वित्तीय मदद जुटाने के प्रयास […]
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना महामारी के खत्म होने तक कुछ राज्यों के ऋण निलंबन की मांग की है।
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। इस संकट से उबरने के लिए इमरान खान की सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष सहित वैश्विक स्तर पर वित्तीय मदद जुटाने के प्रयास में लगी है। यूएन जनरल असेंबली के विशेष सत्र में 10 बिंदुओं वाले इस एजेंडा को उठाते हुए इमरान खान ने जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस महामारी को हराने के लिए कदम उठाने की जरूरत है। सत्र को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद कोरोना महामारी सबसे गंभीर वैश्विक संकट के रूप में सामने आई है। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद का आग्रह भी किया।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments