वाहन परिचालन हेतु चलाया जाएगा जागरूकता अभियान: जिलाधिकारी

वाहन परिचालन हेतु चलाया जाएगा जागरूकता अभियान: जिलाधिकारी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेतिया। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि ठंड के मौसम में कोहरे एवं धुंध के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु विभागीय निदेशों का अक्षरशः पालन करना होगा। इस हेतु जिलान्तर्गत कोहरे एवं धुंध में वाहन को सुरक्षा की दृष्टि से परिचालन करने हेतु व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजनों […]
बेतिया। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि ठंड के मौसम में कोहरे एवं धुंध के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु विभागीय निदेशों का अक्षरशः पालन करना होगा। इस हेतु जिलान्तर्गत कोहरे एवं धुंध में वाहन को सुरक्षा की दृष्टि से परिचालन करने हेतु व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजनों को जागरूक करने की कार्रवाई अविलंब प्रारंभ की जाय। साथ ही परावर्तक टेप से संबंधित सघन वाहन जांच अभियान चलाना सुनिश्चित किया जाय। आईआरसी 35 मानकों के अनुरूप सड़क पर लेन मार्किंक करायी जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व के वर्षों में ठंड के महीनों में कोहरे एवं धुंध कारण कुछेक सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। परिवहन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन के फलस्वरूप इस तरह की दुर्घटनाओं पर काफी हद तक कमी लायी जा सकती है। इस हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी सभी आवश्यक कार्रवाई अविलंब सुनिश्चित करे।
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने हेतु सड़क के आसपास उपस्थित मकानों तथा पेड़ पर Retro Reflective Studs/Cas Eye तथा का अधिष्ठापन, पुल-पुलियों के आसपास Crash Barriers, आईआरसी 119 के मानक के अनुरूप निर्माण तथा Object Hazard marker का अधिष्ठापन तथा Median markers, Delinators, Blinkers आदि का अधिष्ठापन एवं मरम्मति कराना सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही सूचनात्मक तथा चेतावनी संबंधित सड़क सुरक्षा चिन्ह का अधिष्ठापन एवं पूर्व में अधिष्ठापित सड़क सुरक्षा चिन्हों की मरम्मति कार्य शीघ्र पूर्ण कर ली जाय।
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket