अपराधियों ने युवक को मारी बैक टू बैक चार गोली

अपराधियों ने युवक को मारी बैक टू बैक चार गोली

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। अपराधियों ने मसौढ़ी में एक युवक को गोली मार दी गई है, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। यह घटना मसौढ़ी थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर घटित हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधियों ने युवक के शरीर पर बैक टू बैक 4 गोलियां दागी। इसके बाद हाथ में पिस्टल […]
पटना। अपराधियों ने मसौढ़ी में एक युवक को गोली मार दी गई है, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। यह घटना मसौढ़ी थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर घटित हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधियों ने युवक के शरीर पर बैक टू बैक 4 गोलियां दागी। इसके बाद हाथ में पिस्टल लहराते हुए अपराधी मौके से फरार हो गए। जिस युवक को गोली मारी गई, उसकी हालत बेहद गंभीर है। इसके बाद भी वो दौड़ते हुए अपने घर पहुंचा। घायल हालत में ही उसने अपने परिवार के लोगों को बताया कि उसे गोली किन लोगों ने मारी है।
परिवार के अनुसार इस वारदात को कुम्हार टोली निवासी एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। कुछ दिनों पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था। दूसरी तरफ वारदात की जानकारी मिलते ही मसौढ़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना के पास वारदात होने से पुलिस की चौकसी पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस का दावा है कि उनकी टीम गोली मारने वाले की पहचान में जुटी है। उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। इस कांड की जांच चल रही है। वहीं, गंभीर हालत में घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket