वाहन में धक्का लगने के मुद्दे पर हुए विवाद में  तीन युवकों को चाकू मारा

वाहन में धक्का लगने के मुद्दे पर हुए विवाद में तीन युवकों को चाकू मारा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेतिया। चनपटिया थाना क्षेत्र के लोहियरिया बरोहिया के समीप वाहन में धक्का लगने के मुद्दे पर हुए विवाद में कतिपय तत्वों ने तीन युवकों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया । तीनों जख्मी युवकों को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जख्मी के परिजनों ने बताया  कि आज हरिवाटिका निवासी गोविंद चैधरी, […]
बेतिया। चनपटिया थाना क्षेत्र के लोहियरिया बरोहिया के समीप वाहन में धक्का लगने के मुद्दे पर हुए विवाद में कतिपय तत्वों ने तीन युवकों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया । तीनों जख्मी युवकों को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जख्मी के परिजनों ने बताया  कि आज हरिवाटिका निवासी गोविंद चैधरी, विजय महतो शुभम कुमार किसी बारात में गये थे।
बरोहिया के समीप कतिपय युवक जो बाइक पर सवार थे वे इनके चार पहिया वाहन में पीछे से धक्का लगा दिये। धक्का लगने की घटना पर जब इन लोगो ने आपति जतायी तो बाइक सवार युवकों ने हमला बोल दिया। जिसमें चाकू लगने से तीनों जख्मी हो गये। तीनों को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां इनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आज बताया कि अभी तक किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नही हुयी है। शिकायत या फर्दबयान प्राप्त होते हीं अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जायेगी।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम