मुजफ्फरपुर में घने कोहरे ने रोकी रफ्तार,सड़क से लेकर ट्रेनों तक पड़ा असर
मुजफ्फरपुर। जिले में ठंड के साथ साथ घने कोहरे ने सोमवार की सुबह सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पर लगाम लगा दी। मुजफ्फरपुर-मोतिहारी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -28 अहले सुबह घने कोहरे में लिपटा रहा।कुदरत का यह करिश्मा मुजफ्फरपुर वासियों को और आने जाने वाले सड़कों पर आ गिरे को कश्मीर की वादियों से होकर गुजार रही हो घने कोहरे के कारण सड़कों पर लोग अपने-अपने वाहनों को बड़ी सावधानी पूर्वक लेकर आ जा रहे हैं। दो-तीन चालकों ने कहा कि यह सब प्रकृति का प्रकोप है हर साल हम सभी इसे झेलते हैं।लोग इस तरह के कोहरे में अपने अपने गाड़ियों का रफ्तार कम रखें और संयम सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाएं इतनी ज्यादा धुंध है कि वह आज कुछ कदम पर कुछ नहीं दिखता है।दूसरी ओर मुजफ्फरपुर मोतिहारी मार्ग के सटे दामोदरपुर रेलवे गुमटी से गुजर रही एक मालवाहक ट्रेन का भी कुछ इसी तरह नजारा दिखा । रफ्तार कम कर चल रही है ट्रेन और वाहन ।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments