आपस में भिड़ गए सुशील मोदी और तारकिशोर प्रसाद के ड्राईवर
पटना। बिहार विधानसभा में सोमवार को तब एक अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब गाड़ी लगाने को लेकर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और मौजूदा उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के ड्राइवर आपस में ही भिड़ गए। बिहार विधानसभा में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सुशील मोदी की गाड़ी को वहां से निकाल दिया और उसे जनरल पार्किंग में भेज दिया।
दरअसल, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद सर्टिफिकेट लेने बिहार विधानसभा पहुंचे थे। जब उनकी गाड़ी विधानसभा में आई तब उनके ड्राइवर ने सुशील मोदी को पोर्टिको में उतारा और गाड़ी सीधे ले जाकर बिहार उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल पर लगा दिया था। जब सुशील मोदी के ड्राइवर ने गाड़ी को डिप्टी सीएम की पार्किंग में लगाया, उसके कुछ ही देर बाद ही उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की गाड़ी भी वहां आ गई। जब तारकिशोर प्रसाद के ड्राइवर ने सुशील मोदी की गाड़ी सामने देखी तो उसने आपत्ति जताई। उसने सुशील मोदी के ड्राइवर से कहा कि यह जगह उपमुख्यमंत्री की गाड़ी पार्क करने के लिए है।इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी भी पहुंच गए, जिन्होंने आनन-फानन में सुशील मोदी की गाड़ी को वहां से हटा दिया। जब जगह खाली हुई तब उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की गाड़ी वहां लगाई जा सकी।
क्या है विधानसभा में पार्किंग का नियम
दरअसल, बिहार विधानसभा में गाड़ी की पार्किंग के लिए भी नियम बनाये गए हैं। नियमानुसार विधानसभा के मुख्य पद पर रहने वाले लोगों की गाड़ियां लगती हैं। जो नियम है, उसके मुताबिक पोर्टिको की दाईं तरफ विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री की गाड़ी लगाई जाती है। वहीं, दूसरी ओर विधानसभा पोर्टिको की बाएं तरफ उप मुख्यमंत्री की गाड़ी लगती है, जहां आज भूल से सुशील मोदी के ड्राइवर ने उनकी गाड़ी लगा दी थी। जिसे बाद में हटाकर जनरल पार्किंग में भेज दिया गया।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments