सुपारी लेकर चिकित्सक की हत्या करने वाला हत्यारा गिरफ्तार
छपरा। सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली चंवर में आज से करीब ग्यारह माह पहले सुपारी लेकर एक निजी चिकित्सक की हत्या करने वाले अपराधी को पानापुर थाने की पुलिस ने सोमवार को उसके सेमराहा स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त शुक्ल राय बताया जाता है, जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। इस हत्या मामले में शामिल निजी चिकित्सक की पत्नी प्रियंका सिंह एवं उसके प्रेमी मशरक निवासी सचिन भास्कर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। मालूम हो कि मशरक एवं पानापुर में आदर्श सेवा सदन नाम से निजी क्लिनिक चलानेवाले नयागांव थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव निवासी 40 वर्षीय चिकित्सक शिवकुमार सिंह की इसी वर्ष 9 जनवरी की रात रसौली चंवर में गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी कि इसी बीच मृत चिकित्सक की पत्नी अपने मशरक स्थित आवास से रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी थी। इस मामले को लेकर मृतक के पिता देवेंद्र कुमार सिंह ने मशरक थाने में अपनी बहू के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इस बीच 21 फरवरी को पुलिस ने चिकित्सक की पत्नी और उसके प्रेमी को छपरा से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वे मामले का पता लगाने पहुंचे थे। पुलिस के समक्ष पूछताछ के दौरान दोनो ने स्वीकार किया था कि प्रेम प्रसंग में बाधक बने चिकित्सक को सुपारी देकर हत्या करायी गयी थी, जिसके लिए शुक्ल राय को एक लाख अस्सी हजार रुपये दिये गये थे। हत्या की रात सचिन भास्कर ही उसे लेकर पानापुर जा रहा था, जहां रसौली चंवर में शुक्ल राय अपने दो सहयोगियों के साथ मौजूद था।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments