
11 को देशभर के डॉक्टर रहेंगे हड़ताल पर
पटना। सरकार द्वारा किए जा रहे चिकित्सा शिक्षा में बदलाव के विरोध में आगामी 11 दिसंबर को देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल रहेगी। इसे लेकर आईएमए ने ऐलान कर दिया है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर 11 दिसंबर को देशभर में डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। हालांकि इस दौरान कोरोना संक्रमण से जुड़ी चिकित्सीय सेवाएं जारी रहेंगी। नई दिल्ली स्थित आईएमए भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने यह घोषणा करते हुए कहा है कि आर्युवेद चिकित्सकों द्वारा सर्जरी के कानूनी अभ्यास की अनुमति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके समर्थन में बिहार में भी 11 दिसबंर को डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। आइएमए की बिहार शाखा से जुड़े चिकित्सकों ने मंगलवार इसे लेकर पटना में विरोध दिवस मनाया और 11 दिसंबर को हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। 8 दिसंबर को दोपहर 12 से दो बजे तक देशभर में हर जगह डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान डॉक्टर सफेद एप्रन और स्टेथोस्कोप पहने नजर आए और उन्होंने मिक्सोपैथी के खिलाफ नारे भी लगाए।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments