
प्रबंधन विज्ञान विभाग, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में एम.फिल मौखिक की परीक्षा संपन्न
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रबंधन विज्ञान विभाग में मंगलवार को एम.फिल शोधार्थी के मौखिक परीक्षा आयोजित की गयी। इस परीक्षा में विषय विशेषज्ञ के तौर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के प्रबंधन शास्त्र संस्थान के प्रो. (डॉ) अमित गौतम उपस्थित थे। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रबंधन विज्ञान विभाग के शोधार्थी अविनाश ने वाणिज्य एवं प्रबंधन विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो (डॉ) पवनेश कुमार एवं सहायक प्रोफेसर स्वाति कुमारी के शोध निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया है. प्रबंधन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो (डॉ) सुधीर कुमार साहू ने बताया कि सत्र 2019-2020 के शोधार्थी अविनाश की मौखिक परीक्षा नियत समय पर संपन्न हुई है. शोधार्थी अविनाश ने सक्रिय रूप से विषय विशेषज्ञ के समक्ष अपने शोध कार्य को प्रस्तुत किया. प्रबंधन विज्ञान विभाग के एकमात्र शोधार्थी अविनाश की मौखिकी संपन्न होने पर प्रबंधन विज्ञान विभाग के सभी प्राध्यापक सहित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजीव कुमार शर्मा ने प्रबंधन विज्ञान विभाग के प्रथम एमफिल शोधार्थी अविनाश को बधाई दी और प्रसन्नता व्यक्त की है. विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो.आनंद प्रकाश, ओएसडी प्रशासन पद्माकर मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने अविनाश को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. शोधार्थी अविनाश ने भी सभी गुरुजनों का शुभाशीष लेते हुए अपने विभाग के प्रथम एम.फिल शोधार्थी के रूप में उत्तीर्ण होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments