डीएम के पद पर योगदान करने पहुंचे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीएम के पद पर योगदान करने पहुंचे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
 छपरा। सारण समाहरणालय में डीएम के पद पर योगदान करने पहुंचे एक युवक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में नगर थाने में गिरफ्तारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा इसकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया युवक दिघवारा थाना क्षेत्र के मानुपुर […]
 छपरा। सारण समाहरणालय में डीएम के पद पर योगदान करने पहुंचे एक युवक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में नगर थाने में गिरफ्तारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा इसकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया युवक दिघवारा थाना क्षेत्र के मानुपुर गांव निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह है। वह मानसिक रूप से बीमार प्रतीत हो रहा है और इसकी जांच की जा रही है।
 युवक के गिरफ्तार होने की सूचना पर नगर थाना पहुंची उसकी मां गीता देवी ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में कुछ मानसिक रूप से और अस्वस्थ हो गया, जिसका इलाज भी कराया जा रहा है। साथ ही किसी के साथ उसका प्रेम प्रसंग है। इस वजह से भी हमेशा विचलित रहता है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के कारणों के बारे में उन्हें पता नहीं था, लेकिन पुलिस के द्वारा सूचना दिए जाने पर वह नगर थाना पहुंची तो, इसकी जानकारी हुई।  गिरफ्तार युवक पुलिस के समक्ष दावे के साथ यह कह रहा था कि उसे छपरा का डीएम बनाया गया है और उसके मोबाइल पर मैसेज आया है। उसी मैसेज के आधार पर योगदान करने के लिए समाहरणालय पहुंचा था। नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार युवक का मेडिकल जांच देर शाम सदर अस्पताल में कराया और जेल भेजने की तैयारी कर रही है। 
 बुधवार को दोपहर के समय युवक समाहरणालय पहुंचा और अपने को छपरा का डीएम बताकर डीएम चेंबर में प्रवेश करने तथा योगदान करने की बात कहने लगा। इसको लेकर समाहरणालय के कर्मचारी व पदाधिकारी सकते में आ गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम