शिक्षक अभ्यर्थी आगामी 14 दिसम्बर को डीईओ कार्यालय का करेंगे घेराव
मोतिहारी। प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया पिछले साल प्रारंभ हुई थी। डेढ़ साल से अधिक समय गुजर गया बहाली पूरी नहीं हो सकी है जिससे यह जाहिर होता है कि सरकार अपनी जिम्मदारियों के प्रति कितनी उदासीन है। इधर राज्य के युवाओं की सरकार के प्रति असंतोष बढ़ता ही जा रहा है। पूर्वी चंपारण एनआईओएस डीएलएड संघ के अमित आनंद प्रियदर्शी, विनीत कुमार, संदीप कुमार, पंकज पाण्डेय ,सूरज कुमार, नीरव आनंद इत्यादि लोगों ने बहाली में हो रही लेटलतीफी के लिए सिस्टम और सिस्टम में बैठे अधिकारियों को दोषी ठहराया है। उनलोगों ने बॉर्डर न्यूज़ मिरर से अपनी दुखड़ा सुनाते कहा कि सरकार की नीति ही गलत है जिसके कारण अभ्यर्थी आए दिन कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं और बहाली आज तक लंबित है। शिक्षा विभाग से मेरिट लिस्ट जारी करने का आदेश निकलता है जिसको नियोजन इकाइयों द्वारा अनदेखा करती आ रही है, फिर भी इन लापरवाह अधिकारियों के प्रति विभाग द्वारा कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है। इसकी घोर निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के अंत तक प्रारंभिक शिक्षक नियोजन का अंतिम मेधा सूची जिला द्वारा जिम्मेदारी पूर्वक प्रकाशन नहीं किया जाता है तो ऐसी स्थिति में 14 दिसम्बर को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय व डीपीओ कार्यालय का घेराव व उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments