मामूली विवाद में शराबी ने भाई और चाची को मारी गोली
बेगूसराय। बेगूसराय में बात-बात पर कट्टा चलना आम बात हो गई है। बुधवार की देर रात भी एक शराबी भाई ने मामूली विवाद में अपने भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें भाई और चाची को गोली लग गई है। स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां दोनोंं की हालत नाजुक बनी हुई है।यह घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव की है। घायल युवक की पहचान श्रीपुर निवासी भुना यादव के पुत्र कौशल कुमार तथा कौशल कुमार की चाची के रूप में की गई है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि चंदन कुमार नशे की हालत में हंगामा कर रहा था। हंगामा करता देखकर उसका भाई कौशल उसे समझाने गया तो दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद गुस्साए चंदन ने अपने भाई कौशल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें कौशल एवं मौके पर मौजूद उसकी चाची को गोली लग गई। गोली लगने से कौशल एवं चाची बेहोश होकर गिर पड़े, जबकि गोलीबारी करने वाला युवक फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। जानकारी मिलते ही पहुंची साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस ने मामले की छानबीन की और गोलीबारी करने के आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments