युकों बैंक के मैनेजर पर लगाया बदसलूकी का आरोप, किया हंगामा

युकों बैंक के मैनेजर पर लगाया बदसलूकी का आरोप, किया हंगामा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
भागलपुर। जिले के अकबरनगर स्थित युकों बैंक शाखा में गुरुवार को दर्जनों ग्राहको ने बैंक पहुँचकर जमकर हंगामा किया। ग्राहकों ने शाखा प्रबंधक व बैंककर्मी पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कहा कि शाखा प्रबंधक प्रीति कुमारी का ग्राहकों के प्रति अच्छा व्यवहार नहीं है। इस दौरान बैंक के बाहर इकट्ठे होकर ग्राहकों ने बैंक […]

भागलपुर। जिले के अकबरनगर स्थित युकों बैंक शाखा में गुरुवार को दर्जनों ग्राहको ने बैंक पहुँचकर जमकर हंगामा किया। ग्राहकों ने शाखा प्रबंधक व बैंककर्मी पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कहा कि शाखा प्रबंधक प्रीति कुमारी का ग्राहकों के प्रति अच्छा व्यवहार नहीं है। इस दौरान बैंक के बाहर इकट्ठे होकर ग्राहकों ने बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की। मामले की जानकारी देते हुए सूरज कुमार ने बताया कि वे इस बैंक का पुराना ग्राहक हैं। उसके पिता राजेन्द्र साह को लोन की जरूरत थी। गुरुवार को जब वे पिता के साथ बैंक पहुंचे। तो शाखा प्रबंधक प्रीति कुमारी ने उसकी शारीरिक हालात ठीक न होने के कारण वे कागजी कार्रवाई करने में सक्षम नहीं होने की बात कहकर लोन देने से मना कर दिया। जिसके बाद बैंक में हाइ वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। जेपी यादव ने कहा कि लोन देने के नाम पर हरियो निवासी एक प्राइवेट व्यक्ति मुन्ना राय को बैंक में रखकर कमीशन की मांग किया जाता है। मैनेजर द्वारा लोगों के घर घर जाकर अवैध रुप से लोन दिलाने के नाम पर वसूली का कार्य करवाया जाता है। वही विनीत रंजन, राज कुमार, आशा देवी, ममता देवी, बच्ची यादव विनीत रंजन आदि ग्राहकों ने बैंक मैनेजर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मात्र 25 हजार लोन लेने के लिए 25 दिन तक बैंक के चक्कर लगाना पड़ता है। फिर भी लोन नही मिलता है। हम किसान खेती करने को लेकर चिंतित है। शाखा प्रबंधक का रवैया आम ग्राहकों के साथ ठीक नहीं है। जिसके कारण कई ग्राहक बैंक आना बंद कर दिए है। अकॉउंट अपडेट करने के लिए बैंक कर्मी द्वारा रुपये जमा निकासी करने के लिए दवाब बनाया जाता है। जिसके कारण ग्राहकों को परेशान है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक प्रीति से पूछा गया तो उन्होंने अपने पक्ष में सफाई देनी शुरू कर दी। लेकिन की ग्राहक से बदसलूकी सबंधी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। बैंक मैनेजर ने ग्राहकों से दु‌र्व्यवहार करने की शिकायत को बेबुनियाद व गलत बताया है। 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

सफेदपोशों के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, हरसिद्धि में अतिक्रमण कार्रवाई पर सवाल सफेदपोशों के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, हरसिद्धि में अतिक्रमण कार्रवाई पर सवाल
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई एक...
कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू
कोटवा में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने 5 लोगों को रौंदा, एक दर्जन से अधिक घायल
चोरों को पकड़ने गई मोतिहारी पुलिस के चार सदस्य खुद चोरी मे गिरफ्तार
Violent Clash Leads to MGCU Suspension of Five Students
तुरकौलिया मे अतिक्रमणकारियों पर शामत
मोतिहारी मे वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष की गोलीमार हत्या

Epaper

YouTube Channel

मौसम