शादी समारोह में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

शादी समारोह में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। बेगूसराय में एनएच पर रफ्तार का कहर लगातार जारी है। गुरुवार की देर रात भी एनएच-28 के बरौनी-मुजफ्फरपुर खंड पर तेघड़ा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल […]
बेगूसराय। बेगूसराय में एनएच पर रफ्तार का कहर लगातार जारी है। गुरुवार की देर रात भी एनएच-28 के बरौनी-मुजफ्फरपुर खंड पर तेघड़ा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। मृतक युवक की पहचान समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र स्थित हरपुर एलौथ निवासी स्वर्गीय ब्रह्मदेव महतों के पुत्र लक्ष्मण महतों के रूप में की गई है। जबकि, घायल युवक की पहचान दीपक कुमार चौधरी के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि लक्ष्मण और दीपक अपने घर से बरौनी शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से आ रहा था। इसी दौरान तेघड़ा में एनएच-28 पर अज्ञात तेज रफ्तार वाहन दोनों युवक को रौंदते हुए फरार हो गया। जिसमें लक्ष्मण महतों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दीपक को उठाकर एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम