
भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण : डा पासवान
दरभंगा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विवेकानन्द पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय जी के काफिले पर टीएमसी के गुंडों द्वारा पथराव किया जाना दिखाता है कि वहां टीएमसी का गुंडाराज है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इसका जवाब देना होगा कि यह सब किसके इशारे पर हुआ। जब कार्यक्रम की सूचना पहले ही दे दी गई थी, तब भाजपा अध्यक्ष को पर्याप्त सुरक्षा क्यों नहीं दी गई ? पासवान ने कहा कि जब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और कई स्थानीय नेता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए डायमंड हर्बल जा रहे थे, तभी साउथ 24 परगना इलाके में टीएमसी के गुंडों ने उनके काफिले पर पथराव किया। पथराव में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। भाजपा अध्यक्ष मछुआरों के साथ संवाद करने के लिए जा रहे थे। इसके पहले बुधवार को भी टीएमसी के लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई थी। डा पासवान ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल में अपनी सियासी जमीन को खिसकते देख बौखला गई हैं। आनेवाले विधानसभा चुनाव में टीएमसी की करारी हार तय है। इससे घबराकर टीएमसी के गुंडे हिंसा पर उतर आए हैं। हम शांति चाहते हैं, यह हमारी कमजोरी नहीं है। टीएमसी के गुंडों को बख्शा नहीं जाएगा।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments