एनएच पर बाइक लूटने के दौरान अपराधियों ने युवक को मारी गोली
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
छपरा। जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल की लूटपाट के दौरान एक युवक को गोली मारकर शुक्रवार की रात को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया निवासी विवेकानंद सिंह बताया गया है। अवतारनगर थानाध्यक्ष रामचंद्र […]
छपरा। जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल की लूटपाट के दौरान एक युवक को गोली मारकर शुक्रवार की रात को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया निवासी विवेकानंद सिंह बताया गया है।
अवतारनगर थानाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नरांव गांव में युवक अपने ससुराल आया था और उसकी पत्नी प्रसव के लिए दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। शनिवार की रात को पत्नी के साथ अस्पताल में रह रहे परिवार के अन्य सदस्यों को खाना पहुंचा कर विवेकानंद सिंह वापस लौट रहा था। इसी दौरान टोल प्लाजा के समीप सुनसान स्थान पर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने युवक को रोक लिया और उसकी मोटरसाइकिल लूटने का प्रयास करने लगे। युवक के द्वारा मोटरसाइकिल नहीं छोड़ने पर देसी कट्टा का भय दिखाया गया तो, युवक ने बहादुरी का परिचय देते हुए अपराधियों से देसी कट्टा छीनने लगा। इस पर अपराधी ने युवक को गोली मार दी और फरार हो गये, हालांकि युवक की मोटरसाइकिल नहीं लूटी गई है। गोली लगने के बाद भी युवक अपनी मोटरसाइकिल से ही अपने ससुराल नरांव पहुंचा तथा परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दी। परिजनों के द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने वहां पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा में युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। युवक को जांघ में गोली लगी है। इस घटना के बाद रात में ही पुलिस सक्रिय हो गई तथा थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर छापेमारी की गयी, हालांकि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है, लेकिन एक संदिग्ध अपराधी की मोटरसाइकिल को पुलिस के द्वारा थाना लाया गया है और उसकी जांच की जा रही है। इस मामले में घायल युवक के बयान पर तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अवतार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
13 Dec 2025 09:59:17
राजनन्दन कुमार l बीएनमकल्याणपुर l पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना हाजत में शुक्रवार की देर रात एक कैदी की...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम



Comments