सड़क दुर्घटना में मां -बेटी की मौत, सड़क जाम

सड़क दुर्घटना में मां -बेटी की मौत, सड़क जाम

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नवादा । राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31पर शनिवार को अकबरपुर थाने के फुलवा गांव के समीप मोटरसाइकिल में ट्रक ने टक्कर मार दी । जिससे मां – बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के रिश्तेदार सूरत सिंह ने बताया कि उनकी साली निशा कुमारी को उनकी पुत्री के साथ अकबरपुर थाने के […]

नवादा । राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31पर शनिवार को अकबरपुर थाने के फुलवा गांव के समीप मोटरसाइकिल में ट्रक ने टक्कर मार दी । जिससे मां – बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के रिश्तेदार सूरत सिंह ने बताया कि उनकी साली निशा कुमारी को उनकी पुत्री के साथ अकबरपुर थाने के ही गिरी गांव छोड़ने उनका बेटा विकास जा रहा था ।जैसे ही राष्ट्रीय उच्च पथ पर पहुंचा की रांची की ओर से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मार दी ।जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। निशा कुमारी तथा उनकी 6 वर्ष की पुत्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।उनके पुत्र विकास को गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया ।उन्होंने कहा कि दुर्घटना जबरदस्त थी ।जिस कारण उनकी साली व उनकी बेटी को काफी रक्तस्राव हो गया था ।इस कारण दोनों की मौत हो गई । घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम भी किया ।लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने आधे घंटे के भीतर ही सड़क जाम हटवाया। उचित मुआवजे की घोषणा वीडियो ने की है। 

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम