निजी विद्यालयों का एलान, 15 दिसम्बर को होगी रैली

निजी विद्यालयों का एलान, 15 दिसम्बर को होगी रैली

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी। निजी विद्यालय संघर्ष मोर्चा ने अपने अधिकारों एवं करोना महामारी के बहाने निजी विद्यालय प्रबंधकों के साथ हो रहे भेदभाव के विरुद्ध कमर कस ली है।  बालगंगा स्थित एक निजी विद्यालय के प्रशाल में आयोजित एक सभा सह प्रेस कांफ्रेंस में आक्रोशित स्कूल संचालकों ने आगामी 15 दिसम्बर को अपने विभिन्य मांगों के समर्थन […]

मोतिहारी। निजी विद्यालय संघर्ष मोर्चा ने अपने अधिकारों एवं करोना महामारी के बहाने निजी विद्यालय प्रबंधकों के साथ हो रहे भेदभाव के विरुद्ध कमर कस ली है।

 बालगंगा स्थित एक निजी विद्यालय के प्रशाल में आयोजित एक सभा सह प्रेस कांफ्रेंस में आक्रोशित स्कूल संचालकों ने आगामी 15 दिसम्बर को अपने विभिन्य मांगों के समर्थन में विशाल रैली करने की घोषणा की है।

शांति जुबली के प्राचार्य एसएन सिंह ने कहा स्कूलों को पुनः खोलने के आदेश आने तक आन्दोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा

इस आन्दोलन में बड़ी संख्या में स्कूलों के प्रबंधक, कर्मचारी एवं शिक्षक भी शामिल रहेंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में गॉइड लाइक केयर के निदेशक अभय अनंत ने कहा कि कोरोना काल मे सरकार के स्तर पर जारी लॉकडाउन मे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के निजी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति चरमराने लगी है। गत नौ महीने के करोना काल में कई विद्यालय कर्मी तो ऐसे हैं जो अपने परिवार का भरण-पोषण नही कर पा रहे है। वहीं विद्यालय के संचालकों की भी आर्थिक स्थिति चरमराने लगी है।

वही संत जॉर्ज हाई स्कूल के विजय कुमार ने कहा कि शिक्षकों एवं प्रबंधकों के दिन पर दिन हो रहे बदतर स्थिति को लेकर कई निजी विद्यालयों के निदेशकों एवं शिक्षकों की एक बैठक हुई है, जहाँ सबों ने मुक्त कंठ से आन्दोलन शुरू करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि नौ महीने से लॉक डाउन के कारण विद्यालयों के तमाम शिक्षक एवं कर्मियों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है, साथ ही विद्यालय बंद होने का संकट खड़ा हो गया है। विद्यालय एकाएक बंद होने से हजारों शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, चालक तथा सफाई कर्मी भी काम से वंचित हो गये हैं। हमलोग अब आजिज आकर आगामी 15 दिसंबर को विशाल जुलुश निकालेंगे, साथ ही मांगे नही माने जाने तक आंदोलन करते रहेंगे।

ग़ौरतलब है कि जिले में निजी विद्यालयों के कुछ संगठनों ने एक संयुक्त मोर्चा बना कर मामले की लड़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है। हालांकि अज्ञात कारणों से कुछ संगठन इस मोर्चे में शामिल नही है। निजी विद्यालयों के कई चर्चित चेहरे बैठक से नदारत थे।

मौके पर सरफ़राज आलम, अमन कुमार राज, आनंद कुमार ज्योति, अवधेश कुमार यादव, कुमार रमण राजेश, कपिलेश्वर कुमार श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, रजनीश सिंह, गायत्री देवी, अमरजीत कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, विवेक कुमार, रमाशंकर प्रसाद, कैशर आलम, कार्तिक इशाद और राजेश कुमार तिवारी आदि शामिल थे।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket