
कोटवा थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, आधी रात में गश्ती कर रहे हैं एसपी नवीन चन्द्र झा
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी। एसपी नवीन चन्द्र झा ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए कोटवा थानाध्यक्ष राजीव कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता की जांच में पुलिस स्टेशन डायरी अपडेट नहीं था। इन्होंने थाने की डायरी में पिछले एक सप्ताह से अपना हस्ताक्षर नहीं किया था। जिसकी सूचना एसपी को दी गई थी।एसपी ने […]
मोतिहारी। एसपी नवीन चन्द्र झा ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए कोटवा थानाध्यक्ष राजीव कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता की जांच में पुलिस स्टेशन डायरी अपडेट नहीं था। इन्होंने थाने की डायरी में पिछले एक सप्ताह से अपना हस्ताक्षर नहीं किया था। जिसकी सूचना एसपी को दी गई थी।एसपी ने इसे गंभीरता से लिया और थानाध्यक्ष को कर्तव्यहीनता मानकर उन्हें लाइन क्लोज़ कर दिया। बताते चलें कि एसपी श्री झा डियूटी के मामले में काफी सख्त हैं। अपराधियों में जितना खौफ है उससे कम पुलिस सहकर्मी में भी नहीं है, लेकिन लापरवाही करने वाले नप रहें हैं। हालांकि लापरवाह पुलिस कर्मी अभी भी चेत नहीं रहे हैं। एसपी स्वयं आधी रात को सड़कों पर घूम रहे हैं लेकिन ग्रामीण थाना की पुलिस आराम से हो रहें हैं। एसपी से लोगो ने मांग की है कि ग्रामीण थाना को भी सक्रिय की जाए ताकि गांव में भी चोरी सहित अन्य अपराधिक घटनाओं पर रोक लगे। मोतिहारी मुख्यालय में पुलिस सक्रिय हो गयी लेकिन देहात में कोई असर नही है। खुलेआम शराब बेची जा रही है। गांवों में आज भी आतंक का माहौल है।जब शहर में पुलिस सक्रिय हो सकती है तो गांवों में क्यों नहीं।
एसपी श्री झा ने आधी रात में कई थानों का किया निरीक्षण
एसपी नवीन चंद्र झा व सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने आधी रात को पैदल थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूरे नगर में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। अधिकारी और कर्मचारियों को अपराधों की रोकथाम के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
बता दे कि रात को पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा अचानक थाने पहुँचे। उन्होंने ड्यूटी में तैनात पुलिस गश्त व पीकेट की जानकारी ली। थाने का निरीक्षण का व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने रात में नगर का भ्रमण भी किया। इस दौरान उन्होंने नगर की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मचारियों से बातचीत की। उन्हें सुरक्षा में तत्पर रहने और अपराधों में अंकुश लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

11 Mar 2025 23:35:54
पूर्व के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के कार्यकाल के दरम्यान हुई गिरफ्तारियों पर अगर नजर डाली जाए तो पता चलेगा...
Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments