
बेखौफ बदमाशों ने घर के पास ही युवक को मारी गोली
बेगूसराय। सरकार और प्रशासन के द्वारा क्राइम कंट्रोल के लिए किया जा रहा दावा बेगूसराय में पूरी तरह से फेल हो चुका है। यहां बेखौफ अपराधी लगातार हत्या, गोलीबारी, लूट और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
सोमवार की रात भी बेखौफ अपराधियोंं ने एक युवक को गोली मार दी, जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। घटना नगर निगम के वार्ड संख्या सात में सिंघौल ओपी क्षेत्र स्थित डुमरी बादो टोला की है। घायल युवक मोहम्मद जमालउद्दीन का पुत्र मोहम्मद फैयाज है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहम्मद फैयाज रात में खाना खाने के बाद अपने घर के पास ही टहल रहा था।
इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उस पर गोली चलाना शुरु कर दिया, जिसमें एक गोली फैयाज को लग गई। गोली की आवाज सुनकर घर वाले दौड़े तो अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया। वहीं, खून से लथपथ होकर बेहोश गिरे फैयाज को परिजनों ने आनन-फानन में उठाकर एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची सिंघौल ओपी पुलिस मामले की छानबीन कर जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है। बताते चलें कि बेगूसराय में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। सोमवार की देर शाम ही अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बरौनी में चल रहे उत्कर्ष फाइनेंस बैंक के शाखा में पौने सात लाख रुपया लूट लिया। जबकि रविवार की रात बछवाड़ा में एक ज्वेलरी दुकान में दीवार काटकर सभी आभूषण की चोरी लिया था।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments