
पटना। राष्ट्रीय जनता दल ने भाजपा पर देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फ़ैलाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि भाजपा ने गुजरात में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम कराकर देश में कोरोना फैलाया है और अपने शासन वाले राज्यों में लोगों को मुफ्त कोरोना का टीका लगाने का एलान कर रही है।
तिवारी ने कहा कि देश में कोरोना फैलाकर अब भाजपा के नेता कोरोना वैक्सीन पर भी राजनीति कर रहे हैं। कोरोना वैक्सीन अबतक नहीं आया है, उसका रेट भी फिक्स नहीं हुआ है, लेकिन भाजपा अभी से ही उसे फ्री में देने की बात कर रही है। कोरोना वैक्सीन और 20 लाख युवाओं को रोजगार देने के नाम पर भाजपा फिर जुमलेबाजी कर रही है।
बता दें कि नीतीश कुमार की सरकार के गठन के बाद विगत मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया है कि बिहार में लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त लगाया जाएगा। साथ ही सरकार ने सूबे के 20 लाख बेरोजगारों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने का भी निर्णय लिया है। तिवारी ने कहा कि जिन सरकारी विभागों में पद खाली हैं, उसको भरा नहीं जा रहा है। सिर्फ युवाओं को रोजगार देने की बात की जा रही है। पीएम मोदी ने भी दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन बाद में अमित शाह ने कह दिया कि यह तो जुमलेबाजी है। तेजस्वी यादव के 10 लाख रोजगार देने के वाली घोषणा पर भाजपा ने 19 लाख रोजगार देने का वादा कर दिया। तिवारी ने कहा कि बिहार में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन इस पर एनडीए के नेता कुछ नहीं बोलते हैं। बिहार में डबल इंजन की सरकार सिर्फ नाम की है। इसमें एक इंजन ट्रक का है तो दूसरा इंजन स्कूटर का है। ऐसे में बिहार में कोई इंजन काम नहीं कर रहा है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments