सोनपुर के सीओ से स्पष्टीकरण पूछने का डीएम ने दिया आदेश
छपरा। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सोनपुर अंचल सह प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आरटीपीएस काउंटर पर गंदगी पाए जाने के कारण अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा अंचल कार्यालय की पंजी में अनियमितता पाये जाने पर अंचल पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछे जाने का आदेश दिया। डीएम ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय बगल में है, फिर भी आरटीपीएस काउंटर पर इतनी गंदगी है। यह घोर लापरवाही तथा कार्यों के प्रति उदासीनता है। उन्होंने आरटीपीएस काउंटर की साफ—सफाई बेहतर ढंग से कराने का निर्देश दिया तथा अंचल कार्यालय के सभी अभिलेखों तथा पंजी को अपडेट करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को अंचल कार्यालय का गहन निरीक्षण जिलास्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया जायेगा। उन्होंने समय पालन तथा स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि आरटीपीएस काउंटर के संचालन में अनियमितता की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रायः आरटीपीएस काउंटर को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार को निर्देश दिया कि अंचल पदाधिकारी से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण प्राप्त कर मंतव्य के साथ रिपोर्ट भेजें। जिलाधिकारी ने अंचल सह प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इसको लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। डीएम के निरीक्षण के कारण अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ी रहीं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments