कटिहार में पांच पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
कटिहार। कटिहार शहरी क्षेत्र के चौधरी मुहल्ला से चार पाकिस्तानी जासूस सहित पांच लोगों को मंगलवार रात आईबी, विशेष शाखा और कटिहार नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई अलग-अलग पते के आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पांच लाख नगद, कई पासपोर्ट के अलावा हवाला कारोबार से संबंधित सबूत मिले हैं। इनकी गिरफ्तारी […]
कटिहार। कटिहार शहरी क्षेत्र के चौधरी मुहल्ला से चार पाकिस्तानी जासूस सहित पांच लोगों को मंगलवार रात आईबी, विशेष शाखा और कटिहार नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई अलग-अलग पते के आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पांच लाख नगद, कई पासपोर्ट के अलावा हवाला कारोबार से संबंधित सबूत मिले हैं। इनकी गिरफ्तारी की सूचना केंद्र और राज्य एजेंसियों को दे दी गई हैं। आज केंद्र और पटना की विशेष टीम कटिहार आकर आगे की करवाई के लिए इन्हें अपने साथ ले जाएंगी।
सूत्रों के अनुसार 13 दिसम्बर की रात अफगानिस्तान का रहने वाला पाकिस्तानी जासूस गुलाम मोहम्मद असम से कटिहार आया। उसने अपनी जान को खतरा बताते हुए कटिहार के विशेष शाखा कार्यालय में 14 दिसम्बर की सुबह आत्मसमर्पण कर दिया और चार अन्य पाकिस्तानी जासूसों के बारे में जानकारी दी। इस निशानदेही पर चौधरी मुहल्ला से शेर गुल खान पिता रहीम खान निवास पक्तिका अफगानिस्तान, मोहम्मद दाऊद पिता हावी दाऊद निवासी चौधरी मोहल्ला कटिहार (फर्जी पता), समद खान (23 वर्ष) पिता अब्दुल्ला खान चौधरी मोहल्ला (फर्जी पता), राजा खान (34 वर्ष) पिता जफर खान निवासी चौधरी मोहल्ला (फर्जी पता) को मंगलवार की रात हिरासत में लिया गया है। यह सभी अफगानिस्तान के निवासी हैं लेकिन फर्जी दस्तावेज बनाकर चौधरी मुहल्ला में रह रहे थे। हिरासत में लिए गए सभी जासूसों को गुप्त स्थान पर रखा गया है। आज केंद्र और पटना की विशेष टीम कटिहार आकर आगे की करवाई के लिए अपने साथ ले जाएंगी।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
13 Dec 2025 09:59:17
राजनन्दन कुमार l बीएनमकल्याणपुर l पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना हाजत में शुक्रवार की देर रात एक कैदी की...
Epaper
YouTube Channel
<% items = items.slice(0, 5); %>
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम



Comments