वंचित गांवों में हो रहा किसान चौपाल का आयोजन
छौड़ादानो। बिहार सरकार बामेत, कृषि विभाग द्वारा वितीय वर्ष 2020-21 में रबि फसल मौसम के लिए प्रत्येक पंचायत के वंचित गांव, जहां पीछले वर्ष चौपाल का आयोजन नहीं हो पाया था वहां 7 से 21 दिसंबर के बीच किसान चौपाल आयोजित करने के आदेश के आलोक में बुधवार को प्रखण्ड के नरकटिया पंचायत अर्तगत बैकुण्ठधाम गांव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिला आत्मा एवं कृषि विभाग द्वारा तिथिवार प्रत्येक चौपाल हेतू अलग- अलग एक टीम बनायी गयी है, जिसमें कृषि समन्वयक, तकनीकि सहायक कृषि, किसान सलाहकार समेत कृषिप्रधान शामिल किये गये है। इसी क्रम कृषि चौपाल आयोजित कर किसानों को खेती करने के नयी तकनीक, कृषि विभाग द्वारा चलाये जा रहे नये योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुये आय दोगुनी करने के विभिन्न उपाय व विसतृत जानकारी दी गयी। विशेष कर FIG और FPO पर प्रकाश डाला गया। चौपाल का उद्ध्याटन पंचायत के मखियां पुत्र मुकेश गुप्ता और आत्मा के अध्यक्ष ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments