बड़ी मात्रा में पिस्टल और गोली के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार

बड़ी मात्रा में पिस्टल और गोली के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। बिहार पुलिस और बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम को गुरुवार की अहले सुबह बेगूसराय में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पीछा कर एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को बड़ी संख्या में पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ ने […]

बेगूसराय। बिहार पुलिस और बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम को गुरुवार की अहले सुबह बेगूसराय में बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस की स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पीछा कर एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को बड़ी संख्या में पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार किया है।

बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ ने हथियार तस्कर ओम प्रकाश कुमार को जीरो माइल ओपी क्षेत्र के जीरोमाइल चौक स्थित गोलंबर के समीप से गिरफ्तार किया है।

ओमप्रकाश कुमार के पास से चार नवनिर्मित पिस्टल, 55 जिंदा गोली, तीन मैगजीन एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है।

एसटीएफ एवं बेगूसराय पुलिस की टीम द्वारा पूछता जारी रहने के कारण इस संबंध में विशेष जानकारी नहीं मिल पा रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ओमप्रकाश हथियार लेकर बेचने के लिए आया हुआ था। इसकी सूचना बिहार एसटीएफ को लगी और एसटीएफ ने बेगूसराय पुलिस से संपर्क किया।

सूचना सत्यापन के हथियार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से पीछे पड़ी टीम ने गुरुवार को सुबह करीब तीन बजे जीरोमाइल चौक स्थित दिनकर गोलंबर के पास घेराबंदी कर ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। 

पूछताछ केे बाद हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है तथा इसके बाद ही पता चल सकेगा कि वह किसे हथियार देने आया था।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket