अनंतनाग। जिले के गुंडबाबा क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक घायल आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र में अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हैं।
कश्मीर पुलिस के अनुसार अनंतनाग जिले के गुंडबाबा क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सेना, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आता देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी घायल हो गया, जिसे सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय आतंकी की पहचान जहीर अब्बास लोन निवासी पुलवामा के तौर पर हुई है और हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी सगठंन से सम्बधिंत है।
कश्मीर पुलिस ने घायल आतंकी के पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि उसे एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं गुंडबाबा इलाके में अभी भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments