बाढ़ प्रभावित परिवार के आजीविका संवर्धन हेतु बैठक
वाल्मीकि नगर। थाना क्षेत्र के टाइगर रिजर्व कोतराहा कौशल विकास केंद्र पर गोरखपुर एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप एवं लूथरन वर्ल्ड रिलीफ के संयुक्त तत्वाधान में पश्चिमी चंपारण के बगहा, लक्ष्मीपुर, रमपुरवा, रजवटिया, ठाकराहा प्रखंड धूम नगर एवं सुपौल जिले के निर्मली प्रखंड के बाढ़ प्रभावित परिवार की आजीविका संवर्धन हेतु स्थानीय क्षमता एवं और अवसर आधारित उधमिता विकास प्रशिक्षण दिनांक 17, 12 , 2020 को आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के उद्देश्य को बताते हुए परियोजना समन्वयक रवि प्रकाश मिश्रा ने कहा कि इसके माध्यम से बाढ़ प्रभावित नाजुक प्रवासी परिवार के स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना है। इसमें प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभाग कर रहे 30 परिवार को उधमी कृषक के रूप में पहचान बनाया जा रहा है। जिससे उनमें बाढ़ क्षतिपूर्ति की क्षमता विकसित हो जाए प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि हम सब अपने कृषि उत्पाद का मूल्य संवर्धन एवं प्रसंस्करण करके उसका बाजार में अच्छा मूल्य प्राप्त कर सकते हैं। इन्होंने टमाटर मशरूम का सूप, सौस जैम जैसे आदि बनाकर बाजार में विक्रय के साथ- साथ मशरूम की खेती विभिन्न उत्पाद की जानकारी दिया और कहा कि ओएस्टर, बटन, मिल्की आदि मशरूम प्रजातियों को छोटा मझोला किसान 40 -50 दिन और घर बैठे प्रतिदिन हजारों रुपैया कमाई कर सकता है। चाणक्य की धरती पर पैदा प्रतिभागियों को भारतीय मूल के कृषिगत उत्पाद का मूल्य संवर्धन कर बाजार में अपने स्थानीय उत्पादक को बढ़ावा देकर आपके अर्जन का विकल्प की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान जीईएजी संस्था के संस्था के सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी, प्रेम शंकर सिंह, विजय प्रकाश, शिव प्रकाश यादव, निराला ठाकुर सुपरवाइजर व निर्मली सुपौल से आए हुए विजय मेहता, रेखा देवी, संगीता रजवटिया ग्राम आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष विजय शंकर सिंह, निशा देवी ठकराहा से निजामुद्दीन, हीरा, गुड्डी आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments