
कोरोना काल में घर आने वाली मेड को लेकर बरतें सावधानी : सिविल सर्जन
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
सहरसा। कोरोना वायरस का संक्रमण तब फैलता है जब कोई व्यक्ति संक्रमित मरीज के संपर्क में आता है। संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने से उसकी छींक-खांसी के साथ ही कई वायरस हवा में चले जाते और जब कोई दूसरा इसके संपर्क में आता है, तो उसके संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में […]
सहरसा। कोरोना वायरस का संक्रमण तब फैलता है जब कोई व्यक्ति संक्रमित मरीज के संपर्क में आता है। संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने से उसकी छींक-खांसी के साथ ही कई वायरस हवा में चले जाते और जब कोई दूसरा इसके संपर्क में आता है, तो उसके संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में इस वायरस से बचाव के लिए ज्यादा एहतियात की जरूरत है। अपने संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति से उचित दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी है। सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना काल में अगर आपके घर मेड आ रही है, तो भी सुरक्षा के नियमों का पालन करना जरूरी है। कोविड- 19 के बातों का ध्यान और सावधानियां रख सुरक्षित रह सकते हैं।
सिविल सर्जन ने कहा कि अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपको परिवार के लोगों और घर काम करने आने वाली मेड आदि को सुरक्षा के नियम पालन करने होंगे। इसलिए घर आने वाली मेड को यह अच्छी तरह से समझा दें कि वह दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करे और अपनी साफ- सफाई का ध्यान रखे। सिविल सर्जन ने कहा कि साथ ही इस बात की भी जानकारी कर लें कि आपकी मेड कहीं अन्य जगहों पर काम करती है तो वहां कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति तो नहीं है या फिर वह जहां रहती है वहां आस-पास कोई व्यक्ति कोरोना मरीज तो नहीं है। जरूरी लगे तो परिवार और अपने नौकर की जांच भी करानी चाहिए।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

21 Aug 2025 22:28:04
मोतिहारी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर मठ के पास गुरुवार देर शाम अपराधियों के बीच हुई जबरदस्त गोलीबारी में दो...
Epaper
YouTube Channel
<% let n=0; items.forEach((r)=>{ if(n == 0) { n++; return; } %> <% n++; %> <% }); %>
<%- className == "" ? "" : '
' %> <% items.forEach(function(r) { %> <% }); %> <%- className == "" ? "" : "
" %> मौसम

Comments