नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को जहां एक ओर मेरठ में आयोजित किसान सम्मेलन में विपक्ष पर हमला बोला, वहीं नए कृषि कानूनों के फायदे भी गिनवाए। स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा कि नए कृषि कानूनों के कारण आज देश के किसानों को बिचौलियों से मुक्त बाज़ार व अपनी उपज कहीं भी बेचने की स्वतंत्रता मिली है। साथ ही निर्यात प्रतिस्पर्धा बढ़ाने जैसे कई महत्वपूर्ण प्रावधान का लाभ प्रत्यक्ष रूप से किसानों के हित में है।
इससे पहले किसान सम्मेलन में स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वे लोग बोलते हैं कि कानून बनाने वाले किसान नहीं हैं। लेकिन जो 40 इंच के आलू उगाने की बात करते हैं, क्या वे किसान हैं? क्या सोनिया गांधी किसान हैं? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के हितों के लिए काम किया है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को एमएसपी के माध्यम से 8 लाख करोड़ रुपये दिए हैं, जबकि यूपीए सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में महज 3.5 लाख करोड़ खर्च किए।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments