
डीएओ ने बीएओ के साथ की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
मोतिहारी। शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रखंड के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गयी। जिसमें रबी 2020 बीज वितरण की समीक्षा की गयी। जिला कृषि पदाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद ने बताया कि पूर्वी चम्पारण जिले को 8997.40 क्विंटल बीज प्राप्त हुआ है, जिसमें 8228.08 क्विंटल का वितरण हो चुका है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि घोड़ासहन, पकड़ीदयाल, रामगढ़वा, छौड़ादानों, पताहीं, कल्याणपुर में गेहूं बीज अवषेश है। जिस पर जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा अविलंब बीज शाट-प्रतिशत वितरण का निर्देश संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को दिया। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत आयकरदाता के 2210 किसानों (राशि 19632000) की सूची सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को उपलब्ध पूर्व में करा दिया गया है एवं निर्देशित किया गया कि सभी कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं किसान सलाहकार के माध्यम से संबंधित चिन्ह्ति आयकरदाता को नोटिस उपलब्ध कराते हुए राशि भारत कोष में जमा करना सुनिश्चित करें।वहीं कृषि इनपुट अनुदान योजना के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खरीफ में फसल क्षति अनुदान हेतु पोर्टल 02.12.2020 से 17.12.2020 तक खुला हुआ था परंतु आवेदन की तिथि को 23.12.2020 तक बढ़ा दी गयी है। इस संबंध में सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मियों से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार पंचायतों में सुनिश्चित कराया जाय ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। जबकि उर्वरक से संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दी गई है कि आप सभी अपने प्रखंडों में अवस्थित उर्वरक विक्रेता के वास्तविक भंडार एवं पाॅस मशीन में दर्शाये गये भंडार में एकरूपता हेतु निर्देशित करें। अगर कोई भी विक्रेता पाॅस मशीन उर्वरक की बिक्री नहीं कर रहा है तो एफसीओ की सुसंगत धाराओं के तहत उस पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर परियोजना निदेशक ’आत्मा’, सहायक निदेशक ’उद्यान’, सहायक कृषि पदाधिकारी, लिपिक रवि कुमार, अवनीश कुमार, अहमद रज़ा खान सहित अन्य मौजूद थे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments