अवैध शराब कारोबारियों व अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

अवैध शराब कारोबारियों व अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
गोपालगंज। अपराध और शराब पर नकेल कसने को लेकर डीएम अरशद अजीज ने कमर कस लिया है।डीएम ने एसपी के साथ सोमवार को जिले के पांच प्रखंडों में अभियान चलाकर दर्जनों जगह छापेमारी किया।इसके साथ ही थाना क्षेत्र के पुलिस और चौकिदारों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए। सरकार द्वारा सख्त रुख अपनाए जाने […]
गोपालगंज। अपराध और शराब पर नकेल कसने को लेकर डीएम अरशद अजीज ने कमर कस लिया है।डीएम ने एसपी के साथ सोमवार को जिले के पांच प्रखंडों में अभियान चलाकर दर्जनों जगह छापेमारी किया।इसके साथ ही थाना क्षेत्र के पुलिस और चौकिदारों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए।
सरकार द्वारा सख्त रुख अपनाए जाने के बाद जिला प्रशासन, उत्पाद विभाग व पुलिस विभाग पदाधिकारी अचानक कुम्भकर्णी निद्रा से जग गए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दलबल के साथ दर्जनों गांवों में शराब बेचे जाने की सूचना पर छापेमारी किया। डीएम ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी उन्हें अवैध शराब निर्माण की सूचना मिले तो वे इसकी जानकारी मुझे दें। उनका नाम व पता पूरी तरह से गुप्त रखा जायेगा। साथ ही त्वरित कार्रवाई कर अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाएगी। इधर डीएम व एसपी द्वारा चलाए जा रहे नियमित छापेमारी अभियान से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा है। संयुक्त रूप से शराब बनाने वाले एवं शराब कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच लोगों में हड़कंप मच गया। लेकिन किसी के भी घर से शराब बरामद नही हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया की डीएम व एसपी के कारवाई से शराब बेचने व बनाने वालों में हड़कंप मच गया।लोगों ने बताया अगर इसी तरह देशी शराब बिक्रेता पर बेचने वाले पर छापेमारी होती रही तो इस पर नकेल कसा जा सकता है।
इस छापेमारी कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में खुशी भी झलके रही थी। उनलोगों को लगता था कि अब लगता है प्रशासन जागरूक हुई है और इस क्षेत्र से शराब का धंधा बंद हो जाएगा। जिसमें क्षेत्र छापेमारी की गई उस क्षेत्र के शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ था। छापेमारी की सूचना पाते ही सभी अपने-अपने घर छोड़कर फरार हो गए। बताते चलें कि डीएम व एसपी शराब कारोबारी के विरोध में लगातार छापेमारी कर रही है।इस संबंध में डीएम ने बताया कि बिहार शराब अधिनियम के तहत सभी जगहों पर लगातार शराब को लेकर छापेमारी की जा रही है। हालांकि अब तक सफलता नहीं मिली है । उन्होंने बताया कि यह छापेमारी अभी लगातार चलती रहेगी। सभी निशानदेही जगहों पर छापेमारी की जा रही है। अगर शराब को लेकर कोई सूचना हो तो मेरे नबंर पर कॉल कर गुप्त सूचना दे सकते हैं। उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम