विधायक को अपराधी ने दी जान से मारने की धमकी

विधायक को अपराधी ने दी जान से मारने की धमकी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
छपरा। जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र के माकपा विधायक डॉक्टर सत्येंद्र यादव को एक अपराधी ने मंगलवार को जान से मारने की धमकी दी। विधायक के व्हाट्सएप पर अपराधी के द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी वीडियो बनाकर भेजा गया है। इस मामले में विधायक ने जान से मारने की धमकी देने […]
छपरा। जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र के माकपा विधायक डॉक्टर सत्येंद्र यादव को एक अपराधी ने मंगलवार को जान से मारने की धमकी दी। विधायक के व्हाट्सएप पर अपराधी के द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी वीडियो बनाकर भेजा गया है। इस मामले में विधायक ने जान से मारने की धमकी देने वाले अपराधी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। विधायक डॉक्टर सत्येंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह में उनके व्हाट्सएप पर एक वीडियो मिला, जिसमें कोपा थाना क्षेत्र के साधपुर गांव निवासी जीतू सिंह के पुत्र रितेश सिंह उर्फ छोटू सिंह के द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। वह वीडियो पूरे क्षेत्र में वायरल हो रहा है। वीडियो में जातिगत द्वेष तथा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली भाषा का प्रयोग किया गया है तथा अपशब्दों का भी शुरू से अंत तक प्रयोग करते हुए विधायक को तरह तरह से धमकी दी गई है। विकास योजनाओं में विधायक के द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के कारणों की भी चर्चा की गई है और इसको लेकर तरह तरह की धमकी दी गई है।
विधायक ने बताया कि वायरल वीडियो में उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाला अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। पहले से उसका आपराधिक चरित्र रहा है। हाल ही में विधायक डॉ यादव ने मांझी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में अनियमितता के खिलाफ आवाज उठाई थी और इसको लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा जांच की गई है, जिससे ठेकेदारों तथा दलालों और अपराधियों में बौखलाहट है। विधायक ने कहा कि इस क्षेत्र में ठेकेदारों- दलालों तथा अपराधियों का गठजोड़ है, जिसकी मिलीभगत से सरकारी योजनाओं की राशि की लूट खसोट की जाती है। फिलहाल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और इसकी जांच कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। इस संबंध में पूछे जाने पर कोपा थाना अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि विधायक के द्वारा लिखित शिकायत दी गई है और उन्हें धमकी दिए जाने से संबंधित वीडियो वायरल होने की बात भी सामने आई है।

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम