नगर परिषद चेयरमैन व पति पर जानलेवा हमला, पुलिस पर हमलावरों  के छोड़ने का आरोप

नगर परिषद चेयरमैन व पति पर जानलेवा हमला, पुलिस पर हमलावरों के छोड़ने का आरोप

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नवादा। जिले के नगर परिषद अध्यक्ष व जनता दल यूनाइटेड के नगर अध्यक्ष व नगर परिषद के चेयरमैन पति रवि शास्त्री पर गुंडों ने सोमवार की शाम जानलेवा किया है। पुलिस पर हमलावरों को पकड़कर छोड़ने का आरोप लगाया गया है। वार्ड पार्षदों ने बैठक कर हमला करने वाले गुंडों के गिरफ्तारी की मांग है। […]
नवादा। जिले के नगर परिषद अध्यक्ष व जनता दल यूनाइटेड के नगर अध्यक्ष व नगर परिषद के चेयरमैन पति रवि शास्त्री पर गुंडों ने सोमवार की शाम जानलेवा किया है।
पुलिस पर हमलावरों को पकड़कर छोड़ने का आरोप लगाया गया है। वार्ड पार्षदों ने बैठक कर हमला करने वाले गुंडों के गिरफ्तारी की मांग है। मामले को लेकर नवादा के नगर परिषद में चेयरमैन पूनम कुमारी की अध्यक्षता में बैठक की गई। उन्होंने बताया कि उनके पति रवि शास्त्री वार्ड नंबर 25 में काम देखने के लिए गए । जहां पर पहले से ही अपने समर्थकों के साथ राजेश कुमार के साला धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे।उनके द्वारा रवि पर जानलेवा हमला किया गया।
उन्होंने कहा कि सरकारी काम में धर्मेंद्र के द्वारा बाधा पहुंचाया गया और हमारे पति पर जानलेवा हमला किया गया है। जब में छुड़ाने गई तो मेरे ऊपर भी जानलेवा हमला किया गया। मामले को लेकर बुंदेलखंड थाना में आवेदन दिया गया है। साथ ही छोड़े गए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गयी है। उन्होंने कहा की अगर जल्द गिरफ़्तारी नहीं हुई तो 33 वार्ड पार्षद नवादा के समाहरणालय में धरना देंगे। मौके पर मनोज चंद्रवंशी, मुन्ना शुक्ला, राजेश कुमार, कैलाश यादव, सरोज सिंह, सातो यादव, महावीर प्रसाद, कृष्णा प्रसाद आदि उपस्थित थे। वार्ड पार्षदों ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है।

Related Posts

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम